मण्डी 30 जून, 2018:-
बहुद्देशीय परियोजनाएं, ऊर्जा एवं गैर पारंपरिक ऊर्जा मंत्री श्री अनिल शर्मा ने आज सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लझोखर-बैहीधार तथा हलजोह-जंजोही सड़कों का उद्घाटन हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत धार के जंजोही में जनसभा को संबोधित करते हुए श्री अनिल शर्मा ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र की हर पंचायत व गांव को सड़क, शिक्षा, विद्युत, पेयजल, सिंचाई इत्यादि बुनियादी सुविधाएं लोगों को घर-द्वार पर उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि दूरदराज क्षेत्र को सड़क मार्ग से जोड़कर यहां के लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र की अनेकों सड़कों को विधायक प्राथमिकता में डाला गया है तथा चरणबद्व तरीके से उन्हें पूरा भी किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि धार पंचायत में अब तक 41 किलोमीटर सड़को का निर्माण किया जा चुका है । उन्होंने कहा कि 41 लाख रूपये की लागत से वृदांवणी-मझवाड़-कोटमोरस सड़क की टायरिंग की जायेगी । इसके अतिरिक्त 33 करोड़ रूपये की लागत से अन्य सड़कों की टायरिंग का कार्य प्रगति पर है । उन्होंने कहा कि लझोखर-बैहीधार सड़क को सात मील से जोड़कर इस मार्ग पर बस सुविधा आरंभ की जायेगी । उन्होंने कहा कि धार पंचायत में कम वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए जंजोही में स्थपित विद्युत टांसफारमर की क्षमता को बढ़ाया जायेगा, जिसका कार्य तीन माह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा । इसके अतिरिक्त सांवल, जागर, स्योगी, पंडोह, बडाणू तथा टिक्कर में भी निकट भविष्य में विद्युत ट्रांसफारमर स्थापित किये जायेंगे । उन्होंने कहा कि धार-मझवाड़-पंडोह-जागर-स्योगी पेयजल योजनाओं में पुरानी पाईपों को बदला जायेगा जिसका प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है ।
श्री अनिल शर्मा ने राजकीय माध्यमिक पाठषाला धुंआ देवी के खेल मैदान के लिए एक लाख रूपये, पेयजल भंडारण टैंक निर्माण के लिए 50 हजार रूपये, बुलागी रास्ते निर्माण के लिए दो लाख रूपये, सम्पर्क मार्ग जंजोही-बागी के लिए एक लाख रूपये, मसाण में रास्ते निर्माण के लिए एक लाख 50 हजार रूपये, सम्पर्क मार्ग मोरसा के लिए 50 हजार रूपये, नेहरू युवक मंडल पंडोह के लिए खेल सामग्री हेतु 15 हजार रूपये तथा बैंड पार्टी धुंआ देवी के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रूपये देने की घोषणा की ।
इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व पूर्व प्रधान धर्म पाल ठाकुर, महामंत्री सदर भाजपा श्री दिवान ठाकुर तथा धार पंचायत कीे प्रधान अनुराधा ठाकुर ने भी अपने विचार रखे ।
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य श्रीमती सावित्री देवी, पंचायत समिति सदस्य लीला राणा, किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष ललित पठानिया, लोक निर्माण विभाग के अधिषाषी अभियंता श्री प्रदीप ठाकुर, विद्युत विभाग के अधिषाषी अभियंता जी.सी शांडिल, स्थानीय पंचायत के उप प्रधान जगदीष सहित अन्य विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।