Sunday, December 22

ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म ‘मुल्क’ का टीजर सामने आने से पहले फिल्म को दो पोस्टर्स रिलीज किए गए हैं. इन पोस्टर्स में ऋषि कपूर को आरोपी के तौर पर दिखाया गया है. साथ ही तापसी का भी एक पोस्टर रिलीज किया गया है.

मुल्क के दो पोस्टर्स हुए रिलीज

तापसी और ऋषि कपूर की फिल्म ‘मुल्क’ के दो पोस्टर्स रिलीज किए गए हैं. जिसमें ऋषि कपूर को एक आरोपी के तौर पर दिखाया गया है, जिसका नाम मुराद अली मोहम्मद है जबकि तापसी पन्नू पोस्टर में एक वकील के तौर पर नजर आ रही हैं जो फिल्म में आरती मोहम्मद का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है जबकि इसे दीपक मुकुट के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. शनिवार को इस फिल्म का टीजर आने वाला है. पोस्टर्स जारी कर फिल्म निर्माता ने दोनों के किरदारों के बारे में जानकारी दे दी है.

3 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

‘मुल्क’ की कहानी भारत के एक छोटे से शहर में रहने वाले संयुक्त परिवार की कहानी के चारों तरफ घूमती है, जो किसी विवाद में उलझने के बाद अपने सम्मान को फिर से हासिल करने के लिए निकलता है और कोर्ट का दरवाजा खटखटाता है. इस फिल्म की शूटिंग यूपी के बनारस और लखनऊ जैसे शहरों में की गई है. ये फिल्म 3 अगस्त 2018 को रिलीज की जाएगी.