गैंगवार में युवक की मौत हुई : पुलिस
कालका-खेड़ावाली रोड पर स्थित गांव पपलोहा माजरा में बृहस्पतिवार शाम लगभग 4 बजे लगभग ढाई दर्जन हथियारबंद युवकों ने जन्मदिन मना रहे 6 युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी और सकार्पियो और अाल्टो गाड़ी के शीशे तोड़ दिये। फायरिंग में विक्रम विक्की (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य युवक घायल हो गए 2 युवकों ने भागकर अपनी जान बचाई। गोली लगने से मृतक विक्की के सिर के टुकड़े हो गये। गुस्साये ग्रामीणों ने रोड पर कई जगह ट्रैक्टर और पत्थर लगाकर ट्रैफिक जाम कर दिया। पीड़ितों के परिजन और भाजपा कालका मंडल पूर्व प्रधान सुच्चा सिंह माजरा सहित सैकड़ों महिलाओं सहित युवकों ने पुलिस और विधायक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और हत्यारों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें शीघ्र पकड़ने की मांग की। बाद में देर रात पुिलस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया और ग्रामीणों ने जाम हटा दिया।
रात को पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी, निगम पार्षद सतिंदर टोनी भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बीच-बचाव करते हुए कुछ लोगों को शव उठाने के लिए मना लिया लेकिन रोती-बिलखती महिलाओं ने हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। जिसके बाद पुलिस हत्यारों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी करने लगी। देर रात खबर लिखे जाने तक लगभग 11 बजे तक प्रदीप चौधरी, ग्रामीण सड़क पर बैठे रहे थे। पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी कहा कि भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है। गुंडे, अपराधी बेखौफ सरेआम गोलियां चलाकर फरार हो जाते हैं। थाना प्रभारी ने फरार होने की आशंका के मद्देनजर हत्यारों के नाम बताने से मना कर दिया। पुलिस इसे दो गुटों की आपसी रंजिश का मामला बता रही है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!