चंडीगढ़।
शहर में रोजाना दो से तीन की संख्या में स्नैचिंग की वारदातें सामने आ रही है। पुलिस इन वारदातों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से फेल साबित हुुई है। बुधवार दोपहर को मोटरसाइकिल सवार झपटमार ने सेक्टर-39 से युवती का पर्स झपट लिया और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि डड्डूमाजरा की रहने वाली पीडि़त सुनीता सेक्टर-41 में ब्यूटी पार्लर में काम करती है। पीडि़ता अपने घर से पार्लर की ओर जा रही थी जैसे ही सुनीता सेक्टर-39 स्थित स्लिप रोड के पास पहुंची तो पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार झपटमार ने उसके हाथ से पर्स छीन लिया। जिसके चलते पीडि़ता ने जोर से चिल्लाया लेकिन मोटरसाइकिल सवार झपटमार तेज रफ्तार से फरार हो गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस के मुताबिक पीडि़ता के पर्स में डेढ़ सौ रुपया और एक मोबाइल फोन था पुलिस मामले की जांच में जुटी है।