ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विशेष अभियान चलाकर सभी स्कूल वाहनों की चैकिंग की जाएगी : संधू
चण्डीगढ़, 28 जून- हरियाणा पुलिस द्वारा राज्य में स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विशेष अभियान चलाकर सभी स्कूल वाहनों की चैकिंग की जाएगी, जिसमें उसके कागजात से लेकर उसमें दी जाने वाली सुविधाओं की भी पूरी परख की जाएगी ताकि बच्चों की सुरक्षा को पुख्ता किया जा सके। इसमें किसी भी स्तर पर कोई भी कौताही नहीं बरती जाएगी।
हरियाणा पुलिस के महानिदेशक श्री बी.एस संधू ने सडक़ सुरक्षा बैठक में यह जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान स्कूल वाहनों की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान बसों में सीसीटीवी कैमरा, प्रथम चिकित्सा बॉक्स व अन्य उपकरणों की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाएगा। वाहन चालकों के ड्राईविंग लाईसेंस और गाड़ी के अन्य दस्तावेज भी चैक किए जांएगे।
उन्होंने कहा कि यह अभियान सुबह स्कूल समय के बाद चलाया जाएगा और एक-एक स्कूल को कवर किया जाएगा। स्कूल की छुट्टी होने तक सभी वाहनों की चैकिंग की जाएगी। एक दिन में एक स्कूल कवर होगा। स्कूल के समय से पहले और बाद मेें चैकिंग नहीं की जाएगी ताकि बच्चों व अभिभावकों को परेशानी न हो।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!