Wednesday, January 22

 

चंडीगढ़।

सिटी ब्यूटीफुल में पिछले काफी दिनों से चेन स्नैचिंग को लेकर मामला गर्माया हुआ था। यहां तक की हाईकोर्ट ने फटकार भी लगाई थी। पंजाबी में एक कहावत है कि बाड़ ही खा गई खेत, अर्थात जब जब रक्षक ही भक्षक बन गए है तो चेन स्नैचिंग कहां से रूकेगी। खाकी वर्दी एक बार फिर सवालों के घेरे में घिरती नजर आ रही है।

ध्यान रहे कि बीते  25 जून को एक्टिवा सवार महिला से चेन स्नैचिंग हुई थी जिसमें महिला ने पुलिस शिकायत में बताया था कि वह किसी घरेलू काम से शहर में जा रही थी लेकिन सेक्टर 22 के नुक्कड़ ढाबे के पास पहुंचते ही वह चैन स्नैचिंग की शिकार हो जाती है। यह चेन स्नैचिंग किसी आपराधी ने नहीं बल्कि यह एक खाकी वर्दीधारी सिपाही ने किया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े  गये आरोपी की पहचान अर्शजदीप सिंह पुत्र निर्मल सिंह के रूप में हुई है। जो पंजाब पुलिस के तौर पर मोहाली के सुहाना थाने में तैनात है। हालांकि पुलिस आरोपी के पास से चैन भी बरामद कर ली है।

पुलिस के लिए शर्मनाक…

अब लोग किसके उपर भरोसा करे अगर एक खाकी वर्दी में दिख रहा भी आरोपी हो सकता है, वह चैन स्नैचिंग कर सकता है। तो लोग किसके पास अपनी दुख लेकर जाएंगे। वहीं पीडि़त महिला का कहना है कि मै जब पुलिस के लोगों को देखती हूं तो मेरे अंदर बने डर खत्म हो जाते है लेकिन मुझे क्या पता था कि एक रक्षक ही भक्षक बन जाएगा। यह इमानदार पुलिस के लिए बहुत ही शर्म की बात है।