चंडीगढ़ की आवाज के चेयरमैन अविनाश सिंह शर्मा ने बताया कि अपनें आवास सेक्टर # 2207, 45/C में आज जब वे पानी के सप्लाई से पीने के लिए पानीकी बोतल भरे। तो गंदे व बदबूदार पानी आया। ज़ोर का प्यास लगी थी। प्यासा रह जाना अच्छा लगा। पानी पीने का हिम्मत नहीं जुटा पाए ।
अविनाश सिंह शर्मा ने कहा कि चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर तो मिनरल वाटर पीती है। हवाई सफ़र मे लगी रहती हैं। चंडीगढ़ की जनता के दुःख दर्दसे क्या लेना देना है। समय रहते किरन खेर , नगर निगम मेयर, देवेश मोदगिल सावधान हो जाएं।
अन्यथा सेवा में दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करवाना जानता हूं । पानी की सप्लाई के एवज में नगर निगम रूपया र्लेती हैं । सेवा में दोषी अधिकारियों को निर्देश दे दे । जो भी भ्रष्टाचार हो रही है। बन्द करे।
चंडीगढ़ की आवाज चंडीगढ़ की जनता के हित में आवाज उठाने को तैयार हैं। अविनाश सिंह शर्मा गंदा पानी की सप्लाई बर्दाश्त नही करेगे।