Saturday, December 21

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को लगता है कि अब राजनीति रास नहीं आ रही है. हालांकि, वो अपने स्टाइलिश अंदाज और बेबाक बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. नीतिश सरकार में मंत्री रह चुके तेज प्रताप अब सिल्वर स्क्रीन पर बहुत जल्द दिखाई देंगे.

 

लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप याद अब राजनीति के बाद फिल्मों में हाथ आजमाने आ रहे हैं. ऐसा लगता है कि उनका दिल ही नहीं लग रहा है राजनीति में तभी तो ऐसे-ऐसे कदम वो अब उठा रहे हैं. खैर, उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने ट्विटर पर अपनी आने वाली फिल्म का पोस्टर शेयर किया है जिसमें वो खुद नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस फिल्म में उनकी हीरोइन कौन होगी इस पर अभी संशय बरकरार है.

 

आपको बता दें कि, कुछ साल पहले नेता राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहा था लेकिन वो यहां सफल न हो सके और फिर वापस राजनीति में चले गए. और अब तेज प्रताप यादव ने फिल्मों की तरफ अपना रुख किया है.