मोदी ने कहा ‘तेजस्वी ना सिर्फ 750 करोड़ का मॉल बनवा रहे हैं बल्कि करोड़ों का लोहे का व्यापार भी कर रहे हैं.’
बिहार में राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. एक तरफ सुशील और दूसरी तेजस्वी यादव. सुशील मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मोदी ने तेजस्वी पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है.
सुशील मोदी ने कहा ‘तेजस्वी एक लारा एंड सन्स नामक कंपनी, जिंदल एंड सन्स के हैंडलिंग और स्टोरेज एजेंट के रूप में चला रहे थे. तेजस्वी ने चुनाव आयोग को दिए एफिडेफिट में भी गलत जानकारी दी है और फ्रॉड करते हुए VAT रिटर्न में भी अपना टर्नओवर शून्य दिखाया है.’
मोदी ने कहा ‘तेजस्वी ना सिर्फ 750 करोड़ का मॉल बनवा रहे हैं बल्कि करोड़ों का लोहे का व्यापार भी कर रहे हैं.’
मोदी ने सवाल उठाया ‘लोहा और स्टील के जिंदलकंपनी के हैंडलिंग एजेंट के तथ्यों को आजतक छुपाया क्यों गया. चुनाव आयोग को दिए गए संपत्ति के ब्यौरे में इस जमीन और व्यापार का उल्लेख क्यों नहीं किया गया.’
उन्होंने कहा ‘तेजस्वी यादव जिंदल कंपनी के एजेंट के रूप में करोड़ों का व्यापार करते रहे लेकिन VAT के रिटर्न में टर्नओवर शून्य दिखाते रहे. साथ में तेजस्वी यादव सिर्फ 22 साल की उम्र में लारा सन्स जैसी कंपनी के मालिक कैसे बन गए?’