एक साथ चुनाव कराने के पक्षधर हैं : नवीन पटनायक

 

 

फाइल फोटो


ओडिशा के मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का एक जरूरी हिस्सा है, लेकिन लगातार चुनाव जनता के विकास कार्यों में बाधा पैदा करते हैं


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ चुनाव कराने के पक्षधर हैं. इसी के चलते उन्होंने अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से एक साथ लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव कराने पर सुझाव मांगे थे. जिस पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए इस विचार का समर्थन किया है.

मंगलवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का एक जरूरी हिस्सा है, लेकिन लगातार चुनाव जनता के विकास कार्यों में बाधा पैदा करते हैं. उन्होंने कहा ‘हम जनता द्वारा काम करने के लिए चुन कर आते हैं, लेकिन साल भर चुनाव होने के कारण हम काम नहीं कर पाते.’ इसी के साथ पटनायक ने कहा ‘इसलिए हम प्रधानमंत्री मोदी के एक साथ चुनाव कराने के विचार का समर्थन करते हैं.’

एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत में हर साल चार या पांच चुनाव होते हैं. इन चुनावों के कारण राज्यों में आचार संहिता लागू हो जाती है. जिस के कारण तमाम सरकारी कामकाज बाधित हो जाते हैं.

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply