चण्डीगढ़, 26 जून-
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में एचवीपीएनएल और एचपीजीसीएल में काम कर रहे नियमित चिकित्सा अधिकारियों के लिए केवल परामर्शदाता और वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में नैदानिक डयूटी करने हेतु सेवानिवृत्ति की आयु को 58 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष तक करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
यहां यह उल्लेखनीय होगा कि राज्य स्वास्थ्य विभाग ने एचसीएमएस डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु को पहले ही 58 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष तक कर दिया है।
मंत्रिमंडल की बैठक में स्वास्थ्य विभाग की तर्ज पर विश्वविद्यालय या अन्य संस्थानों में नियुक्त नियमित चिकित्सकों की भी आयु सीमा 58 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का निर्णय लिया है।