गुरुग्राम।
आम आदमी पार्टी ने आज भाजपा पर जमकर हमला बोला। आप नेता ने कहा गुरुग्राम की दुर्दशा के लिए सभी पार्टियां जिम्मेदार हैं। सभी ने मिलकर गुरुग्राम को लूटा है। साइबर सिटी आज सफाई के मामले में टॉप टेन में होनी चाहिए थी। इस मौके पर सांसद राव इंद्रजीत और राव नरबीर पर भी जमकर हमला बोला।
आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश के मीडिया प्रभारी सुधीर यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की 90 विधानसभा और 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हरियाणा में आम आदमी पार्टी के पंडित नवीन जयहिंद मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे।
उन्होंने कहा कि नवीन जयहिंद के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी हरियाणा के चुनाव मैदान में उतरेगी। यादव ने कहा नवीन जयहिंद जितना पढ़ा लिखा किसी पार्टी के पास उम्मीदवार नहीं है।