Saturday, December 21


राजगुरु ने कहा, ‘मैंने अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अमित चावड़ा को भेज दिया है.’


गुजरात कांग्रेस के पूर्व विधायक और मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले इंद्रनील राजगुरु ने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से नाखुशी जाहिर करते हुए सोमवार को राजकोट कांग्रेस अध्यक्ष पद से  इस्तीफा दे दिया है.

राजगुरु ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अमित चावड़ा को भेज दिया है.’

उन्होंने कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाई जिस तरह से काम कर रही है उससे वह नाखुश हैं और इसी वजह से इस्तीफा दे रहे हैं.

गुजारत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इंद्रनील राजगुरु को सीएम विजय रुपाणी के सामने उतारा था. राजगुरु ने राजकोट सीट से चुनाव लड़ा था. इंद्रनील राजगुरु गुजरात में कांग्रेस के सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक रहे हैं जिन्होंने नामांकन के दौरान 141 करोड़ रुपए की आय का खुलासा लिया था.