चंडीगढ़, 26 जून-
हरियाणा सरकार ने भौगोलिक निकटता और प्रशासनिक सुविधा के दृष्टिïगत, जिला रेवाड़ी में पटवार हलका चिल्हड़ के क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव जैतपुर-शेखपुर, नूरपुर और चिल्हड़ को उप तहसील पाल्हावास से निकाल कर रेवाड़ी तहसील में और जिला करनाल में पांच गांवों मारगेन, मंगोलौरा, गंजोगढ़ी, नागलामेघा और रांवड़ को तहसील एवं उप मण्डल घरौण्डा से निकाल कर तहसील एवं उप मण्डल करनाल में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है।
इस आशय का निर्णय हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में लिया गया।
इन क्षेत्रों के ग्रामीणों ने क्रमश: तहसील एवं उप मण्डल मुख्यालय रेवाड़ी तथा तहसील एवं उप मण्डल मुख्यालय करनाल के साथ भौगोलिक निकटता के आधार पर अपने गांवों को स्थानांतरित करने की मांग की थी।