आम आदमी पार्टी के दावे और सच
पंचकूला,23 जून। आम आदमी पार्टी की जिला पंचकूला इकाई ने अपने हरियाणा जोड़ो अभियान के तहत आज शहर के वार्ड नंबर 13, बुढऩपुर, सकेतड़ी, चंडीकोटला, आशियाना इंड्रिस्टियल एरिया तथा राजीव कालोनी में विशेष अभियान चलाया। पार्टी द्वारा कालका में भी यह अभियान चलाया जा रहा है।
जिला अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने विभिन्न सेक्टरों व गांवों में लोगों से निजी तौर पर मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी तथा उन्हें हल करवाने के लिए उनकी मांगों को पूरे जोर शोर से उठाने का भरोसा भी दिया।
बाद में यहां जारी एक ब्यान में योगेश्वर शर्मा ने बताया कि यहां के लोगों ने उन्हें बताया कि वे लोग बिजली, पानी की मुख्य समस्याओं से तो जूझ ही रहे हैं साथ ही उन्हें अस्पतलों में से पूरी दवांए,राशन की दूकान से सस्ता अनाज,मिट्टी का तेल भी नहीं मिल रहा जोकि पहले मिल जाया करता था और भाजपा ने अपने चुनाव के दौरान इसे बढ़ाने का वायदा किया था। आज हालत यह है कि डिपूधारक कह देते हैं कि पीछे से ही नहीं आया या खत्म हो गया। योगेश्वर शर्मा ने बताया कि इन स्थानों में इन लोगों की सबसे बड़ी समस्या बेराजगारी की है। इन लोगों के पास काम तो है नहीं उपर से महंगाई की मार से ये लेाग और भी दुखी हैं।
आम आदमी द्वारा दिल्ली में किये गए काम
योगेश्वर शर्मा ने इन्हें बताया कि दिल्ली की सरकार अपने वहां के लोगों को एक तय सीमा तक बिजली पानी निशुल्क देती है तथा शिक्षा और ईलाज भी निशुल्क करवा रही है। दूसरी ओर यहां आम आदमी बिजली की बढ़ी हुई दरों की वजह से तो परेशान है ही साथ ही बिजली निगम द्वारा वेबजह बड़ी बड़ी रकमों के भेजे जाने वेाले बिलों से भी तंग है। आए दिन उन्हें बिजली विभाग जाकर इसे ठीक करवाने के लिए अधिकारियेां की मिन्नतें करनी पड़ती हैं और कई कई बार तो अपनी बात मनवाने के लिए उनका लड़ाई झगड़ा भी हो जाता है। बावजूद इसके उनकी बात नहीं सुनी जाती। योगेश्वर शर्मा ने बताया कि आम आदमी पार्टी हरियाणा गत महीने में हरियाणा जोड़ो अभियान के तहत हरियाणा की सभी 90 विधानसभाओं पर चुनाव लडऩे की घोषणा के साथ अपने संगठन लोकसभा संगठन मंत्री, जिला अध्यक्ष, विधानसभा संगठन मंत्री व हल्का अध्यक्ष के साथ प्रवक्ताओं के साथ गांव-गांव जाकर पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में किए गए जनकल्याणकारी ऐतिहासिक कामों को जन-जन तक पहुंचा रही है। छोटे-छोटे नुक्कड़ सभाएं करके आम आदमी पार्टी की नीतियों का प्रचार भी कर रही है जैसे दिल्ली में किसान की फसल खराब होने पर 20,000 प्रति एकड़ मुआवजा, सैनिक के शहीद होने पर एक करोड़ की परिवार को आर्थिक सहायता, 20,000 लीटर पानी फ्री, बिजली के यूनिट, सभी सरकारी अस्पताल में इलाज, दवाइयां व सभी प्रकार के मेडिकल टेस्ट जैसे एक्स-रे, सीटी स्कैन, एम आर आई, अल्ट्रासाउंड व खून की जांच मुफ्त की जाती है। आप के जिला पंचकूला के प्रधान योगेश्वर शर्मा ने आगे बताया कि दिल्ली में शिक्षा क्रांति के हुए ऐतिहासिक कामों जैसे प्राइवेट स्कूल से बढिय़ा सरकारी स्कूलों के रिजल्ट, प्राइवेट स्कूलों की फीस न बढऩे देना व बढ़ी हुई फीस को वापिस करवाना आदि को भी आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचा रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ पंचकूला के प्रधान सुशील मैहता,सुभाष अरोड़ा, मन्ना ङ्क्षसह और जतिंद्र,शिवम और संजू भी थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!