2008 के हाउसिंग स्कीम के तहत सफल उम्मीदवारों को मकान दिया जाए: राजा राम

 

चंडीगढ़: 25 जून, 2018

आज कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी इंपलाइज एंड वर्कर यूटी चंडीगढ़ के बैनर तले हॉर्टिकल्चर वर्कर यूनियन की गेट मीटिंग सेक्टर 23 गवर्नमेंट नर्सरी में हुई जिसमें मीटिंग को संबोधित करते हुए श्री अश्विनी कुमार कन्वीनर कोआर्डिनेशन कमेटी, श्री राजाराम जनरल सेक्रेटरी हॉर्टिकल्चर वर्कर्स यूनियन, कमल कुमार चेयरमैन, श्री लालजी प्रधान, श्री यूनस वाइस प्रेसिडेंट, श्री छाँगा सिंह, श्रीकलोंजी, ने कहां की चंडीगढ़ प्रशासन मानी हुई मांगों को लागू नहीं कर रहा है और रहती हुई मांगों को मान नहीं रहा है इसलिए  कोआर्डिनेशन कमेटी फैसला लिया की 4 जुलाई 2018 को डीसी ऑफिस के सामने समूची लीडरशिप धरने पर बैठेगी और दिनांक 13 जुलाई 2018 को गवर्नर हाउस को कूच करेगी और नेताओं ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट और आउट सोर्स मुलाजिमों के लिए सुरक्षित पॉलिसी बनाई जाए ताकि उनका शोषण रुक सके, चंडीगढ़ मुलाजिमों का स्टेटस तय किया जाए और उनको सेंटर रूल सेंटर पे स्केल दिया जाए, मृतक के वारिसों को नौकरी दी जाए और खाली पड़ी हुई पोस्टों को जल्दी भरा जाये, डीसी रेट जल्दी बढ़ाया जाए,  2008 के हाउसिंग स्कीम के तहत सफल उम्मीदवारों को मकान दिया जाए

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply