Sunday, December 22

पटना IG ZONE नैय्यर हसनैन खा का चला चाबुक , दो थाना अध्यक्ष सहित 9 लोगो पे गिरी गाज अगमकुआ एव बाईपास थानाध्यक्ष निलंबित

रंगदारी में पुलिस द्वारा सब्जी की वसूली करने के मामले में जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां ने बडी कार्रवाई करते हुये अगमकुंआ एवं बाईपास थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया हैं ।

साथ ही इस मामले से जुड़े और 9 लोगों को निलंबित कर दिया हैं और पुरे अगमकुंआ थाने के पुलिस को लाईन हाजिर कर दिया गया हैं । आईजी एन एच खां ने तीनों केस का सुपरविजन करने की जिम्मेदारी एसएसपी को सौंपा हैं एवं तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगा हैं ।

वही बेऊर जेल में बंद पंकज U रिमांड होम भेजने के प्रक्रिया को पालन करने का निर्देश दिया गया हैं ।वही तत्कालीन एसडीपीओ हरि मोहन शुक्ला द्वारा समय के अंदर सुपरविजन नहीं करने की बात स्वीकार किया हैं । हरि मोहन शुक्ला से शो -कॉज मांगा गया । पुलिस मुख्यालय डीएसपी पर कार्रवाई का निर्णय लेगी