Sunday, December 22

 

 

नर्इ दिल्ली।

देश के महान नेता, जनसंघ के संस्थापक और पूर्व कांग्रेसी नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की आज 65 पुण्यतिथि है, इस मौके पर देश भर में न सिर्फ भाजपा बल्कि कई दूसरी पार्टियों के नेताओं ने भी ट्वीट कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रंद्धाजलि दी है। वहीं इस मौके पर पूर्वोत्तर राजयाके के भाजपा के मंत्रियों ने ट्वीट कर श्रंद्धाजलि अर्पित की है। असम के मुत्रयमंती सर्वानंद सोनोवाल, वित्त मंत्री हिमंत विस्वा सरमा के साथ त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के अलावा भाजपा के दिग्गज नेताआें ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रंद्धाजलि दी।

हरयाणा के सवास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी तवीत कर लिखा “महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि”

 

असम के वित्त मंत्री हिमंत ने लिखा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक, विख्यात शिक्षाविद, कुशल प्रशासक और हम सबके श्रध्येय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन। आपके विचार और आदर्श हमारे प्रेरणा स्रोत हैं।

हिमंत के अलावा मुख्यमंत्री सोनोवाल ने अपने असम के कार्बी अलांग जिले में भारतीय जन संघ के संस्थापक आैर राष्ट्रवादी नेता श्यामाप्रसाद मुखर्जी को श्रंद्धाजलि दी। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि उनके विचार आैर आदर्श हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।