चण्डीगढ़।
आवारा कुत्तों द्वारा शहर के पॉश एरिया सेक्टर 18 में डेढ़ वर्षीय अबोध बालक आयुष को सरेआम दिन-दिहाड़े नोच-नोच कर मार दिए जाने की घटना को लेकर सारे शहरवासियों के मन में आक्रोश है व कुत्तों को लेकर दहशत है परंतु चंडीगढ़ में भाजपा शासित नगर प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों व भाजपा नेताओं की संवेदना मर चुकी है। यह कहना है चंडीगढ़ कांग्रेस के महासचिव शशिशंकर तिवारी का। उन्होंने कहा यदि किसी गरीब के बच्चे की जगह किसी अफसर का बच्चा होता तो अब तक सारा सरकारी अमला हरकत में आ चूका होता। परंतु आयुष एक गरीब का बच्चा था इसलिए उसके परिवार की किसी को भी परवाह नहीं है। तभी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। तिवारी ने कहा कि यदि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो वह नगर निगम का घेराव व धरना-प्रदर्शन करेंगे।