Sunday, December 22

 

हरियाणा के टोहाना में सुबह सिविल हॉस्पिटल के लेबर रूम में लगभग 7 फुट का एक जहरीला सांप घुसने से वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सांप पर एक महिला की नजर पड़ी तो वह घबराकर चिल्लाने लगी जिससे आसपास के मरीजों के परिजन वहां पहुंचे। वार्ड में उस वक्त कोई भी नवजात शिशु नहीं था।

इस दौरान हॉस्पिटल के सीनीनियर मेडिकल सुप्रिटेंडेंट ने वन विभाग की टीम को भी सूचित किया लेकिन इससे पहले कि वन विभाग की टीम वहां आती, लोगों ने सांप को मार डाला। वन्यजीव रक्षा विभाग के कर्मचारी डा. गोपी राम ने बताया कि उन्हे अस्पताल के एसएमओ ने फोन पर सुचना दी थी कि नागरिक अस्पताल के लेबर रूम में एक जहरीला सांप घुस आया है वह तुरंत अस्पताल में पहुंचे तो उससे पहले किसी ने सांप को मार दिया।