Thursday, December 26

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में कबीर जयंती 28 जून को सरकारी तौर पर उत्सव की तरह मनायी जाएगी। इससे लोगों को महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा मिलने में सहायता मिलेगी।

श्री विज ने कहा कि महापुरूषों के जीवन से जनता को उनके इतिहास तथा संस्कृति की जानकारी प्राप्त होती है और व्यक्ति को आगे बढऩे का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि समाज के महापुरूषें ने अपने जीवन की दिव्यता से समाज उत्थान में नया जोश भरने का काम किया है, जिसके लिए देश उनका हमेशा ऋणी रहेगा।

खेल मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी 22 जिलों तथा पहली बार 140 खंडों में योग दिवस को सरकारी तौर पर मनाया गया, इसके अलावा सामाजिक संगठनों तथा एनजीओ  के कार्यकर्ताओं ने भी योग के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इसके साथ ही आज प्रदेश के सभी जिलों, शहरों, कस्बों, गलि-मौहलों तथा पार्कों में योग दिवस का धूमधाम से मनाया गया।

उन्होंने कहा कि सरकार के ब्रांड एम्बेसडर स्वामी रामदेव का स्थान सरकारी हार्डिंग एवं अन्य प्रचार साधनों में विशेष तौर रहा है, जिनके योगदान को सरकार कभी नही भुला सकती है। वैसे भी स्वामी रामदेव विश्व विख्यात योग के पर्याय है, इसलिए वे किसी भी हार्डिंग पर नाम के मोहताज नही है लेकिन हमारी सरकार उनका पूरा सम्मान कर रही है।

श्री विज ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर हमारी सरकार की क्या चार्जशीट तैयार करवाएंगे, उनकी चार्जशीट तो जनता और उनके कांग्रेसी प्रतिद्वंदी  ही तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनभावनाओं के अनुकूल काम कर रही है और तवंर को अपनी पार्टी को सुरक्षित रखने की चिंता करनी चाहिए।