20 जून – हरियाणा पुलिस की एस0आई0टी0 शाखा सोनीपत ने मोस्ट वांटेड एवं 25 हजार रूपये के ईनामी शातिर बदमाश को हत्या की जुर्म मे गिरफतार किया है। गिरफतार किया गया आरोपी मन्जीत पुत्र उमेद निवासी गढमिर्कपुर जिला सोनीपत का रहने वाला है। आरोपी पर लूट एवम मर्डर के लगभग 6 मुकदमें दर्ज है। यह जानकारी आज यहां हरियाणा पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी ।
प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि गत् 12 अप्रैल को मनीष कुमार पुत्र रामकवार निवासी गढमिर्कपुर ने थाना राई में शिकायत दी थी कि मनजीत पुत्र उमेद सिंह निवासी गढमिर्कपुर, राजू निवासी बसौदी, अक्षय निवासी पलडा व तीन नामपता नामालूम युवको ने गांव गढमिर्कपुर की सीमा में मेरे पिता रामकवार की गोली मारकर हत्या की है। जिसके आधार पर शस्त्र अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना राई में अभियोग दर्ज किया गया।
प्रवक्ता के अनुसार इस घटना को गम्भीरता पूर्वक लेते हुये आरोपियों की धरपकड के लिये सी0आई0ए0 सोनीपत, एस0आई0टी0 सोनीपत व थाना राई की अलग-अलग टीमें गठीत की गई थी। उपरोक्त टीमों ने तत्परता से कार्य करते हुये सोनीपत के 25000 के इनामी बदमाश मंजीत को गिरफतार कर लिया है तथा मंजीत ने अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया था कि अक्षय व राजू के कहने पर गोली मारने की घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।