Thursday, January 23

http://आर यु बी, बदनौर,प्रताप, rana, बल्टाना,जीरकपुर, हरमिलाप

 

20/06/2018, चंडीगढ़ :

आज पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल श्री प्रताप सिंह राणा प्रधान ज्वाइंट एक्शन कमेटी, बलटाना की अध्यक्षता में पंजाब के राज्यपाल महामहिम V.P.S बदनोर जी से पंजाब राजभवन में मिला I राज्यपाल महोदय के साथ बहुत ही सौहार्द पूर्ण वातावरण में प्रतिनिधि मंडल की बैठक हुई I

प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल महोदय को बताया गया किस तरह से चंडीगढ़ प्रशासन का इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट रायपुर कला- हरमिलाप नगर रेलवे क्रॉसिंग नंबर 123 चंडीगढ़ -अंबाला रेल सेक्शन पर अंडरपास बनाने में लगभग तीन वर्षों से उड़चने डाल रहा है I
राज्यपाल महोदय को बताया गया कि उत्तर रेलवे ने चंडीगढ़ प्रशासन को 14 -8- 2015 को रेलवे फाटक की जगह अंडरपास बनाने की प्रपोजल और ड्राइंग भेजी थी, जो कि 17- 12 -2017 को इंटरस्टेट मीटिंग में मंजूर हो चुकी है I तीनों प्रदेश के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण भी किया तथा हमें बताया गया कि जल्द ही लैंड स्क्वायर करने के बाद अंडरपास बनाने का टेंडर दे दिया जाएगा I इतना कुछ होने के बावजूद अब मुख्य वास्तुकार श्री कपिल सेतिया ने ड्राइंग में गड़बड़ी बताकर काम को लटकाने की कोशिश की जा रही है I प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल महोदय को बताया कि फाटक के कारण बलटाना की लगभग 36 कॉलोनियों के लोग सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं I रोज सुबह-शाम फाटक पर लगने वाले जाम से निवासियों को दो चार होना पड़ता है I जब से चंडीगढ़ से लालरू रेलवे लाइन का दोहरीकरण हुआ है तब से रेलवे फाटक पर जाम की समस्या और भी अधिक गंभीर हो गई है I

राज्यपाल महोदय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि बलटाना निवासियों की इस समस्या को वह गंभीरता से ले रहे हैं, और जल्द से जल्द रायपुर कलां – हरमिलाप नगर रेलवे क्रॉसिंग की जगह अंडरपास बना दिया जाएगा I प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल महोदय के आश्वासन के बाद उनका धन्यवाद किया I

प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री कुंवर उदय सिंह राठौर, पंजाब प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी, हवा सिंह अत्री, MC वार्ड नंबर 2, श्री सुखबीर सिंह, प्रधान वैशाली एनक्लेव 2, श्री आर पी शर्मा, प्रधान सैनी विहार फेस 3, श्री SP चौधरी, प्रधान राम विहार कांप्लेक्स शामिल थे I