निगम कमिश्नर आईएएस के.के. यादव ने शहर के विभिन्न मार्केटों से अवैध रूप में पार्क किये आधा दर्जन वाहन उठवा कर उनके चालान किये। निगम के अतिक्रमण विरोधी विशेष दस्ते द्वारा आज दोपहर बाद स्पेशल ड्राइव चलाकर वाहनों के चालान किये गये। इसके अलावा विज्ञापन वाले सैकड़ों होर्डिंग भी हटाए गए। के.के.यादव ने बताया कि यह विशेष अभियान शहर में ‘सड़क सुरक्षा’ अभियान के अंतर्गत चलाया गया।
उन्होंने शहरवासियों से निर्धारित एवं वैध रूप से संचालित पार्किंग में ही पार्क करने की अपील की।उन्होंने कहा कि अवैध रूप से लगाये गये विज्ञापन होर्डिंग्स एवं पार्किंग यदि शीघ्र नहीं हटाए गए तो नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी विशेष दल द्वारा पुलिस बल की सहायता से तथाकथित पार्किंग संचालकों पर सख्त कार्रवाई कर उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।आज की कार्रवाई में सैकड़ों होर्डिंग्स एवं छह कारें हटायी गयीं। इसके अलावा डॉ. लालपथ लैब, सेक्टर 16 में लगे अवैध बोर्ड भी हटाए गए।