Sunday, December 22

 

हरियाणा सरकार ने हरियाणा पशु चिकित्सा परिषद का गठन किया है। पशु पालन एवं डेयरिंग विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि नई दिल्ली के डा. कुलवंत सिंह चहल, गुरुग्राम के डा. जगदीप यादव, करनाल के डा. शक्ति सिंह और सिरसा के डा. धर्मवीर सिंह को परिषद का सदस्य चुना गया है जबकि अध्यक्ष पशु चिकित्सा विज्ञान, लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार इस परिषद के पदेन सदस्य होंगे।

इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार द्वारा पशु पालन एवं डेयरिंग विभाग, मेवात (नूंह) के उप-निदेशक डा. नरेंद्र यादव, पशु पालन एवं डेयरिंग विभाग फरीदाबाद की उपमंडल अधिकारी डा. नीलम आर्य और पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग चरखी दादरी के सेवानिवृत्त उपनिदेशक डा. दिलीप सांगवान को परिषद का सदस्य और पशु पालन एवं डेयरिंग विभाग, पंचकूला के महानिदेशक को पदेन सदस्य मनोनीत किया गया है।

इसी प्रकार, राज्य पशु चिकित्सा संघ द्वारा पशु चिकित्सालय खरखौदा, जिला सोनीपत के पशु चिकित्सक प्रभारी डा. भगवान को परिषद में सदस्य मनोनीत किया गया है जबकि रजिस्ट्रार, हरियाणा पशु चिकित्सा परिषद इसके पदेन सदस्य होंगे। हरियाणा पशु चिकित्सा परिषद का मुख्यालय पंचकूला में होगा और परिषद की वर्ष में कम से कम 2 बैठक परिषद द्वारा नियत समय एवं स्थान पर होंगी। बैठकों की कार्रवाई का विवरण सीधे सरकार को भेजा जाएगा।