बच्चों के प्रति अधिक संवेइदन शील होने की आवश्यकता है : कविता जैन
हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कहा कि बच्चों के विरुद्ध हो रहे अपराधों को कम करने के लिए महाअभियान की आवश्यकता है ताकि बच्चे भयमुक्त वातावरण में जी सकें। जैन जुवेनाइल जस्टिस (केयर एंड प्रोटैक्शन ऑफ चिल्ड्रेन) एक्ट 2015, प्रोटैक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सैक्सुअल ऑफैन्सेस (पोक्सो) एक्ट ,2012 व रैस्टोरेटिव जस्टिस विषयों पर आयोजित 2 दिवसीय उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रीय समीक्षा सम्मेलन में संबोधित कर रही थी।
इस सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और हरियाणा सरकार के आपसी सहयोग से किया जा रहा है। जैन ने कहा कि जुवेनाइल जस्टिस एक्ट बच्चों के समस्त अधिकारों का एक समावेश है, जिसमें बच्चों को शिक्षा का अधिकार, समानता का अधिकार, निजता का अधिकार या उनके खिलाफ हो रहे किसी भी अपराध के विरुद्ध लड़ाई लडऩे का अधिकार प्राप्त है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!