सचमुच फीफा वर्ल्ड कप 2018 उलटफेर का वर्ल्ड कप बनता जा रहा है. अब एक और बेहद मजबूत टीम कोलंबिया को खुद से काफी कमजोर टीम जापान से हार का सामना करना पड़ा है. विश्व रैंकिंग में 16 नंबर की टीम कोलंबिया को 61वें नंबर की जापान ने 2-1 से हरा दिया. आपको बता दें कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी एशियाई टीम ने साउथ अमेरिकन टीम को हराया हो.
इस मैच में कोलंबिया के कप्तान, स्टार स्ट्राइकर और साल 2014 के गोल्डन बूट विजेता जेम्स रॉड्रीगेज पहले हाफ में बेंच पर ही बैठे रहे थे लेकिन दूसरे हाफ में वो मैदान पर आए और खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए.
जापान के शिंजी कगावा ने आसान पेनल्टी को गोलपोस्ट में डाला और जापान को 1-0 से बढ़त दिला दी. हालांकि हाफ टाइम से ठीक पहले जुआन फर्नान्डो क्विंटेरो ने (39वें मिनट)एक शानदार गोल के साथ कोलंबिया को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया.
अपने डिफेंस को और भी मजबूत कर दूसरे हाफ में उतरी कोलंबिया ने 54वें मिनट में जापान की ओर से की गई गोल की एक अच्छी कोशिश को नाकाम कर दिया. ओसाका ने शॉट मारा, लेकिन कोलंबिया के गोलकीपर ओस्पिना ने इसे बेहतरीन तरीके से सेव कर लिया. जापान के खिलाड़ी दूसरे हाफ में कई बार कोलंबिया के गोल पोस्ट तक पहुंचे लेकिन गलत शॉट के कारण बढ़त हासिल नहीं कर पाए.
जापान का डिफेंस और गोलकीपर कावाशीमा इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे.अपने डिफेंस के साथ कोलंबिया की सारी कोशिशों को नाकाम करते हुए अंत में जापान ने 2-1 से जीत हासिल की.