ख़राब पानी से लोग बीमार, स्थिति गंभीर
सिटी ब्यूटीफुल ट्राईसिटी के मौलीजागरां इलाके में बीते तीने दिन से गंदे पानी की सप्लाई जारी है। जिसके चलते करीब 30 से ज्यादा लोग उल्टी और दस्त रोग से ग्रसित हो गए हैं। इनमें से कुछ मनीमाजरा सिविल अस्पताल में भर्ती हैं तो कुछ को पंचकुला सेक्टर छह के अस्पताल में भर्ती हैं। कुछ ऐसे भी हैं जो इलाज से संतुष्ट न होकर 32 सेक्टर चंडीगढ़ की ओर रूख कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक मौलीजागरां की हाउस नंबर 1600 और 1700 वाली लाईन में ही करीब दो दर्जन लोग गंदा पानी पीने से अस्पताल में भर्ती हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि गंदे पानी के कारण लोगों को दस्त और उल्टियां हो रही हैं। चक्कर आने ने जमीन पर लोग गिर रहे हैं जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है।
अस्पताल में भर्ती एक मरीज के परिजन ने बताया कि यहां मनीमाजरा के अस्पताल में मोलीजागरां के कई मरीज गंदे पानी के कारण भर्ती हैं। उन्हें गुलुकोज की बोतलें चढ़ाई जा रही हैं, उसके बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है। अस्पताल में डॉक्टर उन्हें यह तक नहीं बता रहे हैं कि उनके मरीज को बीमारी कौन सी हुई है। डॉक्टर सिर्फ मरीजों के परिजनों को यही बता रहे हैं कि गंदे पानी के सेवन से मरीजों में इनफैक्शन बहुत ज्यादा है। स्थानीय लोगों ने अर्थ प्रकाश का बताया कि पिछले तीन दिनों से नल में जो पानी आ रहा है उसमें साबुन की तरह कोई घुलनशील पदार्थ है। जिसकी वजह से कालोनी में अफरा-तफरी मची हुई। लोगों की यह भी शिकायत है कि कालौनी में पानी भी नियमित रूप से नहीं आता है
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!