पकड़े गए हिन्दू आतंकवादी आरएसएस से होते हैं : दिग्गी राजा

कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रविवार को झबुआ में आरएसएस को आतंक और नफरत फैलाने वाला संगठन कहा है. दिग्विजय सिंह इस वक्त मध्य प्रदेश में एकता यात्रा कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह इस दौरान झबुआ पहुंचे और वहां उन्होंने कहा कि ‘जितने भी हिंदू धर्म वाले आतंकी पकड़े गए हैं सब संघ के कार्यकर्ता रहते हैं. नाथूराम गोडसे, जिसने महात्मा गांधी की हत्या की थी, वो भी संघ का हिस्सा रहा था. यह विचारधारा नफरत फैलाती है, नफरत से हिंसा होती है जो आतंकवाद को पैदा करती है.’

इससे पहले भी दिग्विजय सिंह आरएसएस पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा चुके हैं.

कुछ दिन पहले अपनी एकता यात्रा के दौरान ही दिग्विजय सिंह ने सागर में कहा था कि मैंने हिंदू आतंकवाद नहीं, बल्कि संघी आंतकवाद की बात कही है. उन्होंने कहा कि मैंने कई मामले उठाए जिसमें सजा भी हुई है. हिंदू शब्द का जिक्र वेदों और पुराणों में भी नहीं है.

सागर में दिग्विजय सिंह ने अपने हिंदू विरोधी आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि लोग मुझ पर आरोप लगाते हैं कि मैं मुस्लिम परस्त हूं और हिंदू विरोधी हूं. मैं पूछना चाहता हूं कि एक बीजेपी नेता ऐसा बता दे जिसने नर्मदा, ओंकारेश्वर और गोवर्धन परिक्रमा की हो या एकादशी का व्रत रखा हो. उन्होंने कहा कि मैंने जितनी धार्मिक यात्राएं की और हिंदू धर्म पालन किया उतना BJP के एक भी नेता ने नहीं की है.

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की समन्वय समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह इन दिनों एमपी में कांग्रेसजनों के बीच एकता यात्रा पर निकले हैं. इस दौरान वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा भी कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह इससे पहले भी कई मौकों पर आतंकवाद को लेकर संघ पर हमला बोलते रहे हैं. कई नेताओं द्वारा उनके बयान की आलोचना होती रही है.

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply