Sunday, December 29

कल आई बारिश की हलकी बौछार के बाद जहां धूल से रहत मिली वहीँ पंचकुला प्रशासन के विकास के दावों की कलई खुल गयी.

शहर की सड़कों में जहां गड्ढों में पानी पड़ा दिखा वहीँ शहर के सबसे अधिक रोज़गार का सृजन करने वाले ओद्योगिक क्षेत्र में पानी ठहरने से यातायात बहुत देर तक अवरुद्ध रहा. ट्रकों को आधा दिन तक सामन ले कर दूर दूर तक खड़े रहना पड़ा सामन की धुलाई न हो सकने के कर्ण मजदूर बेकार बैठे रहे.

प्रशासन की लापरवाही इस कदर है कि पहले भी कई बार इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 के प्लाट न. 101 के बहार हलकी बारिश से भी अव्यवस्था फ़ाइल् जाती है. जिस दिन भारी बारिश हुई फिर क्या होगा?