Monday, December 23

बुडैल, जेल में 3 मोबइल मिलने से बुडैल जेल में लगे जैमर पर भी सवाल खड़े होते हैं कि जैमर जिससे वहां आस पास की आधी आबादी परेशान है कि उनके मोबाइल नहीं चलते तो फिर जैमर के रहते जेल में मोबाईल कैसे काम करता है कि कैदियों के पास भी मोबाईल मिलने लगे.

बुड़ैल जेल में शुक्रवार देर शाम सर्च अभियान के दौरान एक बैरक से तीन मोबाइल बरामद किए गए है। बुड़ैल जेल से मोबाइल बरामद होने के बाद जेल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। पुलिस प्रशासन अब जांच में जुट गया है कि यह मोबाइल जेल तक पहुंचे कैसे।

पंजाब की जेलों से आए दिन मोबाइल और नशीले पर्दाथों के मिलने के बाद यही रोग चंड़ीगढ़ की बुड़ैल जेल को लग गया है। जेल से तीन मोबाइल रिकवर होने के बाद जेल प्रशासन पर सवालिया निशान लग गए हैं। कैदी इन मोबाइलों का न जाने कब से इस्तेमाल कर रहे थे, इसकी किसी को कानों कान खबर भी नहीं थी। गौरतलब है कि मोबाइल फोनों के जरिए जेलों में बंद गैंगस्टर और कैदी बड़ी वारदातों की प्लानिंग करते हैं। जेल में बंद रहकर ही घटनाओं को अंजाम देने के बाद फेसबुक पर अपना स्टेट्स अपलोड़ करते हैं।