Sunday, December 22

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर अमेरिका में तीन माह के इलाज के बाद गुरुवार को घर लौट आए. पर्रिकर (62) अग्नाशय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए इस साल मार्च से अमेरिका में थे. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि पर्रिकर अमेरिका से मुंबई पहुंचे और उसके बाद दूसरी उड़ान से पणजी पहुंचे.

बीमारी का पता चलने के बाद पर्रिकर को 15 फरवरी को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें 22 फरवरी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. इसके बाद वह गोवा लौटे थे और उसी दिन विधानसभा में बजट पेश किया था. हालांकि पानी की कमी के कारण उन्हें 25 फरवरी को गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें चार दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.

मुख्यमंत्री चिकित्सा जांच के लिए पांच मार्च को फिर से मुंबई गए, जहां से उन्हें अमेरिका रेफर कर दिया गया था. वह सात मार्च को अमेरिका के लिए रवाना हुए थे.