राइजिंग कश्मीर के एडिटर शुजात बुखारी को उनके ऑफिस के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बुखारी को श्रीनगर के प्रेस एवेन्यू में उनके ऑफिस के बाहर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी. उन्हें सिर और पेट के पास गोलियां मारी गईं.
उनके साथ ड्राइवर और निजी सुरक्षाकर्मी भी था. हमले में उनका सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गया, जबकि बुखारी की इस हमले में मौत हो गई. इसके बाद उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया.
बीजेपी महासचिव राम माधव ने भी शुजात बुखारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. राम माधव ने ट्वीट किया ‘श्रीनगर में राइजिंग कश्मीर के एडिटर-इन-चीफ की हत्या की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. आतंकियों द्वारा की गई एक निंदनीय और कायराना हरकत.’
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने लिखा, ‘शुजात बुखारी के अचानक निधन से गहरा दुख हुआ. आतंक के संकट ने ईद की पूर्व संध्या पर अपना बदसूरत सिर उठाया है. मैं दृढ़ता से हिंसा के इस अधिनियम की निंदा करती हूं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं. उनके परिवार के लिए मेरी गहरी संवेदना है.’