Monday, December 23

चंडीगढ़ ,14 जून।

भाजपा ने मिशन-2019 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हलकों में क्या चल रहा है, यह जानने के लिए पार्टी अब विस्तारकों को फील्ड में झोंकेगी। विस्तारकों को फील्ड में उतारने से पहले उन्हें ट्रेंड किया जाएगा। इन्हें ट्रेनिंग खुद पार्टी सुप्रीमो अमित शाह देंगे। शाह 16 जून को फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित होटल राजहंस में हरियाणा के विस्तारकों की बैठक लेंगे।