पाक ने किया संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन, 4 जवान शहीद
सांबा सेक्टर के रामगढ़ में बाबा चमलियाल के सालाना उर्स से पहले पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम तोड़ा गया है।
पाकिस्तान की नापाक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पाकिस्तान की तरफ से बीती रात जम्मू कश्मीर के अरनिया सेक्टर के चमलियाल पोस्ट पर हुई फायरिंग में बीएसएफ के तीन अफसर सहित एक जवान शहीद हो गए. शहीदों की पहचान असिस्टेंट कमांडेंट जीतेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर रजनीश, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रामनिवास और कांस्टेबल हंसराज के रूप में हुई है. पाक की तरफ से हुई गोलीबारी में बीएसएफ के तीन अन्य जवान भी गंभीर रूप से हताहत हुए हैं. इन सभी को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती करा दिया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
बीएसएफ के अनुसार मंगलवार रात्रि करीब 9 बजकर 40 मिनट पर पाकिस्तान रेंजर्स के अधीन आने वाली असरफ पोस्ट से बीएसएफ की चमलियाल पोस्ट पर भारी गोलीबारी और मोर्टार से हमले शुरू किए गए. सांबा सेक्टर के रामगढ़ में बाबा चमलियाल के सालाना उर्स से पहले पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम तोड़ा गया है।
गोलीबारी के लिए पाकिस्तान रेंजर्स लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों का इस्तेमाल कर रहे थे. चमलियाल पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स को मुंह तोड़ जवाब देना शुरू किया. इसी दौरान पाकिस्तान की तरफ से आई गोलियां बीएसएफ के तीन अधिकारी और चार जवानों को जा लगी. मौके पर मौजूद बल के अन्य सदस्यों ने सभी को समीपवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया. जहां असिस्टेंट कमांडेंट जीतेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर रजनीश, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रामनिवास और कांस्टेबल हंसराज को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि गंभीर रूप से जख्मी तीन अन्य जवानों का इलाज शुरू कर दिया गया है.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!