Saturday, December 21

पंजाब एंड हरियाणा की लड़कियों से शादी करके विदेश जाने के बाद पत्नियों को छोड़ने वाले लड़कों पर कार्रवाई को लेकर रीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने शिकंजा कसने शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज मंगलवार को पासपोर्ट ऑफिस ने पिछले दो दिनों में 7 पार्सपोर्ट सस्पेंड कर दिए हैं।

पार्सपोर्ट विभाग के प्रवक्ता ने प्रेस काँफ्रेंस में यह जानकारी देते हुए बताया कि लड़कियों से शादी करके विदेश भाग जाने के पंजाब, हरियाणा के 12 -12 जिलों और चंडीगढ़ में 12 से 14 हजार  मामले दर्ज हैं। RPO ने पीड़ित महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-2971918 जारी किया है। किसी भी महिला के साथ यदि कोई एनआरआई धोखा करता है तो वह इस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है।

प्रवक्ता ने कहा कि जिन आरोपियों के पास पहले ही दूसरे देश की नागरिकता है उन्हें विदेश मंत्रालय की तरफ से नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उन्हें लगातार इस तरह कि शिकायतें मिल रही थी  कि आनआरआई भोली भाली लड़कियों को अपने चंगुल फसाते हैं और फिर शादी करने के कुछ दिनों के बाद विदेश भाग जाते हैं। अब सरकार ने यह फैसला लिया है कि ऐसा करने वालों के पासपोर्ट रद्द कर उन्हें कानून के दायरे में लाया जाए। इस प्रक्रीया में स्वयं पीड़ित महिलाएं पासपोर्ट ऑफिस में आकर ऐसे लोगों के खिलाफ जानकारी एकत्रित करने में मदद कर रही हैं। इसके अलावा पासपोर्ट एप नामक नया एप भी लांच कया गया है। इस एप की मदद से नागरिकों को मिडल मैन से भी आजादी मिलेगी पुलिस वेरिफिकशन में भी यह एप मदद करेगा और पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया और सरल होगी।