Friday, October 24

 

 

चंडीगढ़:

हरियाणा में अब 42 साल की उम्र तक सरकारी नौकरी मिल सकेगी। राज्य सरकार ने सरकारी सेवा में प्रवेश की ऊपरी आयु सीमा 40 वर्ष से बढ़ाकर 42 वर्ष करने का निर्णय लिया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्बंध में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, रजिस्ट्रार, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, सभी उपायुक्तों एवं उपमंडल अधिकारियों (नागरिक), बोर्डों, निगमों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों तथा सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रारों को इस निर्णयानुसार अपने सेवा नियमों में संशोधन करने के निर्देश दिए गए हैं।