दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली को अलग राज्य का दर्जा दिए जाने की शर्त पर 2019 में भाजपा को समर्थन देने के बयान पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कटाक्ष करते हुए कहा केजरीवाल बात बात पर झूठ बोलते हैं। देश मे उनकी विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है। विज ने एक मुहावरे ”काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ा करती” के माध्यम से अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधा।
इस दौरान अनिल विज ने हुड्डा की रथ यात्रा को घेरे में लेते हुए रथ यात्रा का मजाक उड़ाया और कहा कि उनकी रथ यात्रा का टायर कोई कहीं भी उतार कर ले जाये। विज ने बाकी कांग्रेसी नेताओं के नाम लेते हुए कहा कि हुड्डा के रथ का एक टायर किरण चौधरी उतार कर ले जाये , एक टायर अशोक तंवर उतार कर ले जाये , कोई पहिया कैप्टन अजय ले जाये और कोई टायर शैलजा ले जाये इसलिए इसकी बस का कोई भरोसा नही की इसकी कब इति श्री हो जाये ।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा की तीसरे चर्ण की रथ यात्रा पर भी विज ने कटाक्ष किया और कहा कि हुड्डा तमाशा कर रहे हैं, वो पहले ही हांफ गए हैं, सांस ले ले के आगे चल रहे हैं। थोड़े ही लोग हैं जिन्हें वह उठा कर कभी पहले कभी दूसरे तो कभी तीसरे चरण की रथ यात्रा में साथ ले जाते हैं। हुड्डा जनता का समर्थन खो चुके हैं।