Wednesday, December 25

चंडीगढ़। चण्डीगढ़ के पूर्व भाजपा सांसद, भारत सरकार के अपर महासालिसिटर एवं राष्ट्रीय विधि आयोग के सदस्य सत्य पाल जैन ने कल नई दिल्ली में भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भेंट की। जैन ने प्रणब मुखर्जी के उनके राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के तृतीय वर्ष के शिक्षण वर्ण के समापन समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के मुख्य कार्यालय नागपुर जाने पर बधाई दी।

सत्यपाल जैन ने कहा कि  प्रणब  मुखर्जी ने अपने इस दौरे से देष को एक नई दिशा प्रदान की है कि आपसी विचार विमर्ष और विचारों का आदान प्रादान, विचारों के किसी भी मतभेद से अधिक महत्वपूर्ण है।जैन ने   मुखर्जी के नागपुर में उनके द्वारा दिये गये भाषण की भी प्रषंसा की, तथा कहा कि देष के सभी सही सोच वाले नागरिकों ने उनके भाषण को सराहा है। यह मुलाकात प्रणब मुखर्जी के नई दिल्ली में राजा जी मार्ग पर स्थित उनके निवास स्थान पर हुई।