Thursday, December 26

 

चंडीगढ़, 11 जून

हरियाणा पुलिस के महानिदेशक, श्री बी एस संधू ने दिवंगत अग्जमटी हेड कांस्टेबल (ईएचसी) श्री भागीरथ, जिसने 7 मई को सिवानी कोर्ट परिसर, जिला भिवानी  में हुई गोलीबारी की घटना में अपना जीवन गवां दिया था, की धर्मपत्नी श्रीमति कुसुम को आज दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर के तहत 30 लाख रुपये का चेक प्रदान किया।

श्री संधू ने श्री भागीरथ की बेटी को प्रदेश के किसी भी डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में बारहवीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा प्रदान करने की भी पेशकश की। उन्होंने कहा कि श्री भागीरथ को पुलिस विभाग में उनकी बहादुरी और सेवाओं के लिए लंबे समय से याद किया जाएगा।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय, श्री के.के. मिश्रा और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था), श्री मोहम्मद अकील भी उपस्थित थे।

इस संबंध में आज यहां जानकारी देते हुए पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि यह राशि एचडीएफसी बैंक के साथ हुए एक समझौते के तहत दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर के रुप में प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा कि बैंक के माध्यम से कर्मचारियों को वेतन के भुगतान के लिए हरियाणा पुलिस और एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर अगस्त 2015 में हस्ताक्षर किए गए थे। एमओयू के अनुसार, प्राकृतिक मृत्यु पर पुलिस कर्मचारी को दो लाख रुपये और दुर्घटना में मृत्यु होने पर 30 लाख रुपये दिए जाते हैं। इसके अतिरिक्त, बैंक द्वारा शून्य बैलेंस पर बैंक खाता, मुफ्त एटीएम निकासी, बैलेंस पूछताछ और डिमांड ड्राफ्ट जारी करने जैसी विभिन्न निःशुल्क सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारियों की कठिन डयूटी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए अनेेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए है। पुलिस विभाग और बैंक के बीच समझौते के तहत प्रदान की जा रही यह सुविधा पुलिस कर्मियों के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करेगी।

इस अवसर पर बैंक के प्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि बैंक द्वारा अब तक प्राकृतिक और दुर्घटना में मृत्यु होने पर प्राप्त हुए 289 दावों में से 233 का निपटान कर 18 करोड़ 82 लाख रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। शेष मामलों का जल्द ही निपटान किया जाएगा।

इस अवसर पर एचडीएफसी के शाखा बैंकिंग प्रमुख, श्री विनीत अरोड़ा, जोनल हेड, श्री मनीष मंगलेश, प्रिंसिपल नोडल अधिकारी, श्री राजीव मेहरा, बैंक के नोडल अधिकारी श्री आलोक वधवा सहित दिवंगत श्री भागीरथ के परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थ्ति थे।