Wednesday, December 25

 

गौरतलब है कि पत्रकारों से बातचीत के दौरान खेल नीति के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि हुड्डा तो अनपढ़ों वाली बातें करते हैं। खेल नीति का कानून हुड्डा के समय भी था, अगर हुड्डा को इसके बारे में नहीं पता तो क्या कर सकते हैं।

बता दें कि हाल ही में हुड्डा ने रोहतक में कहा था कि खिलाड़ियों की आमदनी का हिस्सा स्पोर्ट्स काउंसिल में जमा करवाने के नोटिफिकेशन जारी करने और खिलाड़ियों को बार-बार अपमानित करने के लिए मुख्यमंत्री और खेल मंत्री माफी मांगें। इसी के जवाब में विज ने हुड्डा को अनपढ़ करार दिया है।

वहीं हुड्डा के दिए गए बयान कि INLD का असली गठबंधन तो BJP से है  पर तंज कसते हुए विज ने जवाब दिया कि हुड्डा कलर ब्लाइंड हैं, उन्हें किसी पार्टी के मतभेद नज़र नहीं आते। उन्हें नहीं पता कि कौन-सी पार्टी क्या है ।

साथ हा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अपनी पार्टी में चलाए गए एक सीट एक उम्मीदवार के अभियान पर विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल पहले अपने उन सहयोगियों से पूछ लें, जिनके साथ आजकल मेल-जोल कर रहे हैं कि क्या वे इस सिंद्धांत को मानेंगे ।

वहीं अभय चौटाला और पूर्व उप-मुख्यमंत्री चंद्रमोहन की मुलाक़ात पर भी विज कटाक्ष करने से नहीं चूके और कहा कि हरियाणा की राजनीति में इससे कुछ फर्क नहीं पड़ेगा, दोनों ही चले हुए कारतूस हैं।

इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के RSS के कार्यक्रम में जाने व उनकी तस्वीर से छेड़छाड़ करने पर विज ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिसने भी उनकी तस्वीर के साथ-साथ छेड़छाड़ की है, ये बहुत गलत किया है, जिसकी वे निंदा करते है ।