Sunday, December 22

 

पंचकूला, 09 जून :

अग्रक्रांति मंच पंचकूला द्वारा नगर के महाराजा अग्रसेन चौंक पर छोले-कुलचे और ठंडी मीठी लस्सी की छबील लगाई गई, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पंचकूला के विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता और विशेष अतिथि तेज पाल गुप्ता द्वारा किया गया। यह जानकारी देते हुए अग्रक्रांति मंच के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल व चेयरमैन भगवान दास मित्तल ने बताया कि सर्वप्रथम भंडारे का प्रसाद महाराजा अग्रसेन को भोग लगाकर बाद में इसका वितरण आरंभ कर दिया गया।  इस मौके पर कांग्रेस की प्रवक्ता रंजीता मेहता भी पहुंची।जानकारी के मुताबिक सैकड़ों लोगों ने बड़े इतमिनान से छोले-कुलचे का प्रसाद ग्रहण किया और ठंडी मीठी-लस्सी का लुत्फ उठाया। इस भंडारे में साउंड की व्यवस्था मोनी द्वारा नि:शुल्क दी गई। इस मौके पर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में जगह-जगह पर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा ऐसे भंडारों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 21 जून को निर्जला एकादशी के पावन पर्व तक प्र्रतिदिन ठंडे-मीठे जल की छबीलें लगाई जाने की सूचना है। इस मौके पर उक्त मंच के कोषाध्यक्ष अजय जैन, महासचिव सुनीत सिंगल,प्रेस सचिव सौरव गर्ग, उप-प्रधान यश गर्ग के अलावा कृष्ण गोयल, नरेद्र जैन, राजीव गुप्ता,विकास जैन,अरिहंत जैन,मोहन लाल, प्रमोद जिंदल,पवन गुप्ता, गणमान्य  सदस्य मौजूद रहे।