Monday, December 23

अम्बाला, 7 जून:

हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में एक ही दिन में तीन बड़ी लापरवाहियों के मामले सामने आने पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कड़ा संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश देते हुए रिपोर्ट मांगी है। स्वस्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना कि विभाग में किसी भी तरह की लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

बता दें हरियाणा के सरकारी अस्पतालों की अव्यवस्था इन दिनों काफी चर्चाओं में है। एक ही दिन में तीन अस्पतालों में लापरवाही के बड़े मामले सामने आने पर राज्य के स्वस्थ्य मंत्री ने इन मामलों की रिपोर्ट सम्बन्धित अधिकारियों से मांगी हैं।

बीते दिन रोहतक पीजीआई में ऑपरेशन थियेटर में एक डाक्टर द्वारा नर्सिंग की छात्रा को लात मारने का मामला हो। या फिर भिवानी के नागरिक अस्पताल से लापता मरीज का एक हफ्ते बाद सड़ी गली हालत में सीएमओ आफिस के पास शव बरामद होने की घटना। चाहे नूहं में दवाईयों को आग के हवाले कर देने जैसी बड़ी लापरवाही की बात हो। इन सभी मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने डीजी हेल्थ से बात करके रिपोर्ट तलब कर ली है। अनिल विज ने कहा कि इन मामलों में जांच के आदेश देते हुए जानकारियां मंगवाई गई हैं। अधिकारी इस मामले में कार्रवाई कर रहे हैं।