अम्बाला, 7 जून:
कांग्रेस पार्टी के हरियाणा प्रदेश के मुखिया अशोक तंवर ने अपने दूसरे चरण की साईकल यात्रा के समापन के बाद हरियाणा सरकार को साईकल चलाकर फिटनेस का मंत्र देने की कोशिश की है। तंवर के इस प्रस्ताव पर हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अच्छी बात है अशोक तंवर साईकल चला रहे हैं और परमात्मा करे तंवर सारी जिंदगी यूं ही साईकल चलाते रहें। तंवर साईकल पर अच्छे लग रहे हैं। विज ने कहा कि हम अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखते हैं। तंवर के साथ हमने कोई कॉम्पिटिशन नहीं करना है। तंवर साईकल पर अच्छे लग रहे हैं और परमात्मा करे वो यूं ही साईकल चलाते रहें।