बीजेपी की हालत तो देखो हमें गिरफतार करने के इंतजाम तक नही, ऐसी सरकार को उखाड़ फैंके:-अभय चौटाला

 

इनेलो-बसपा जेल भरो आंदोलन में अभय चौटाला व प्रकाश भारती समेत हजारों ने दी गिरफतारी भाजपा-कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, जिला भर से हजारों की संख्या में पहुंचे गठबंधन के कार्यकर्ता, कई लोगों ने थापा इनेलो-बसपा का दामन

 

पंचकूला, 5 जून:

“एस.वाई.एल पानी को लेकर गिरफतारी देने वालों का नाम इतिहास में दर्ज होगा, क्योंकि जेल भरो आंदोलन में पुलिस के पास गिरफतार कर जेल भेजने के इंतजाम तो है नही और इनेलो का जेल भरो आंदोलन इतना सफल चल रहा है कि आने वाले वक्त में एस.वाई.एल का पानी हरियाणा को मिलेगा और इस संघर्ष में गिरफतारी देने वालों का नाम इतिहास में दर्ज होगा, जिसे बाद में देखा जाएगा।” यह बात इनेलो नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने सैक्टर-20 स्थित अनाजमंडी में जिला भर से आए हजारों कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं।

अभय चौटाला ने कहा कि 10 नवंबर-2016 सविधानिक पीठ ने फैसला सुनाया था कि हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिले, लेकिन 50 वर्ष बीतने के बाद आज तक एसवाईएल का पानी नही मिला। उन्होंने कहा कि आज सरकार हर क्षेत्र में फेल साबित हो रही है। कांग्रेस ने युवाओं को धोखे में रखा और करीब 53 हजार कच्चे कर्मचारियों को साढ़े 3 वर्ष में सरकार ने नौकरी से निकालकर युवाओं से कुठाराघात किया है। आज युवाओं को नौकरी नही मिल रही है, जिसके चलते युवा परेशान है और युवाओं को भाजपा ने जो बेरोजगारी भत्ता देने की बात कहीं थी, आज तक नही दे पा रही है। इनेलो सरकार बनने पर 15 हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

अभय चौटाला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने ऐसे झुठे वायदे किए, जो आज जनता को पुरा करके नही दे पाई है, जिसके चलते सरकार के प्रति प्रदेश् की जनता में भारी नाराजगी है। भाजपा ने कहा था कि हर वर्ष युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां दी जाएगी, वो नही दी और सरकार किसानों को फसल बीमा के नाम पर लूट रही है। सरकार को चाहिए की वो किसानों के हित के लिए बेहतर योजनाएं बनाए। अंत में चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार के पास हमें गिरफतार करके जेल में रखने के इंतजाम नही है और हम एसवाईएल पानी के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार है और पुलिस हमारे कार्यकत्र्ताओं को गिरफतार कर सकती है। जिसके बाद डीएसपी और प्रशासनिक अधिकारी इनेलो-बसपा के मंच पर पहुंचे और फिर हजारों कार्यकत्र्ताओं को गिरफतार करने की पुष्टि करते हुए शैड को ही अस्थाई जेल बनाकर उसी वक्त कार्यकत्र्ताओं को छोड़ दिया।

आयोजित मीटिंग में बसपा के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती ने कहा कि आज प्रदेश में अपराध बढ़ता जा रहा है और सरकार की गलत नीतियों के चलते हर वर्ग परेशान और हताश है। भारती ने कहा कि इनेलो-बसपा के गठबंधन की सरकार बनेगी और फिर कांग्रेस और भाजपा के काले कारनामों को उजागर किया जाएगा और गठबंधन की प्रदेश को बेहतर सरकार देगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालात सही नही है और सरकार की कोई भी नीति सही मायनों में जनहित के लिए नही है। प्रकाश भारती ने कहा कि इनेलो-बसपा का जेल भरो आंदोलन किसानों के हित की लड़ाई लड़ रहा है, जिसमें दोनों पार्टियों के कार्यकत्र्ताओं की कड़ी मेहनत के चलते जेल भरो आंदोलन सफल हो रहे है।

कई शीर्ष नेताओं किया संबोधित—

इनेलो-बसपा पार्टी के इनेलो वरिष्ठ नेता रामपाल माजरा, बसपा प्रदेश प्रभारी नरेश सारन, इनेलो पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, इनेलो व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष कुलभुषण गोयल, बसपा प्रदेशा महासचिव रामेश्वरदास, बसपा जिलाध्यक्ष रोशनलाल कोच्चर, इनेलो प्रवक्ता एवं शहरी प्रधान एस.पी अरोड़ा, महिला विंग जिला प्रधान सीमा चौधरी, बसपा नेता ओमप्रकाश, युवा इनेलो जिलाध्यक्ष सोनू हरयौली, बसपा जिला प्रभारी निरंजन नागरा इत्यादि ने संबोधित किया।

इस मौके पर कालका, पिंजौर, दून-रायतन, पंचकूला शहर, बरवाला, मोरनी, रायपुररानी सहित जिला के कोने-कोने से भारी संख्या में इनेलो-बसपा कार्यकत्र्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

फोटो- पंचकूला सैक्टर-20 स्थित अनाजमंडी में इनेलो-बसपा का जेल भरो आंदोलन, जिसमें पुलिस गिरफतारी की कार्रवाही करते हुए और इनेलो-बसपा नेताओं का पंचकूला पहुंचने पर फूलों का हार डालकर स्वागत करते हुए।

अनन्या पांडे हुईं दुर्घटना का शिकार

अभिनेता चंकी पांडे की बेटी जो की पुनीत मल्होत्रा की आगामी फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से बोलीवूड में कदम रखने की तैयारी में हैं.

अनन्या का देहरादून में गाडी चलते समय पेड़ से टकराकर अक्सिडेंट हो गया है, दरअसल अनन्या अपनी आगमी फिल्म के एक सीन के लिए शूट कर रहीं थी जिसमे वह गाडी चला रहीं थी और गाडी चलाते समय उन्होंने अपना गाडी पर संतुलन खो दिया व गाडी जाकर पेड़ में लगी. मोके पर ही फिल्म की साड़ी टीम वहाँ पहुंची और अनन्या की मदद की.

कहा जा रहा है की अनन्या को कोई चोट नही आई है और वह स्वस्थ भी है इसलिए अनन्या के प्रशंसको के लिए चिंता वाली कोई बात नही है.

बता दें की इस फिल्म में अनन्या पांडे के साथ टाइगर श्रोफ़,तारा सुथारिया व समीर सोनी मुख्य भूमिका निभा रहे है. फिल्म 23 नवम्बर 2018 को रिलीज़ होगी फिल्म का निद्रेश पुनीत मल्होत्रा व इर्मान करन जोहर कर रहे हैं.

 

पदोन्नति में आरक्षण मिलता रहे : सर्वोच्च न्यायालय

चंडीगढ़

5 जून 2018:

एससी एसटी के कर्मचारियों के लिये आज सुप्रीम कोर्ट से राहत की खबर आई है! सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मामले की सुनवाई करते हुये कहा कि जब तक संविधान पीठ इस पर आखिरी फैसला नही दे देती केन्द्र सरकार एससी एसटी के कर्मचारियों को प्रमोशन मे आरक्षण का लाभ दे. केन्द्र सरकार की ओर से पैरवी करते हुये अतिरिक्त सालिसीटर जनरल मनिन्दर सिंह ने कहा कि प्रमोशन मे आरक्षण देना सरकार का दायित्व है लेकिन कई हाइकोर्टो ने प्रमोशन मे आरक्षण पर रोक लगा रखी है जिसके कारण सरकार प्रमोशन मे आरक्षण नही दे पा रही थी.  गौरतलब है कि मामला संविधान पीठ के समक्ष विचाराधीन है सुप्रीम कोर्ट विभिन्न हाईकोर्ट के आदेशो पर रोक लगाते हुये कहा कि जब तक मामला संविधान पीठ से निस्तारित नही हो जाता तब तक केन्द्र सरकार एससी एसटी के कर्मचारियों को केंद्र पदोन्नति में आरक्षण दे: उच्च्तम न्यायालय

मक्कड़ परिवार इनैलो में शामिल

भजनलाल परिवार के काफी करीबी रहे व हांसी से तीन बार विधायक रहे स्व श्री अमीरचंद मक्कड का परिवार आज इनैलो मैं शामिल हुआ ।
mission 2019