Monday, December 23

अभिनेता चंकी पांडे की बेटी जो की पुनीत मल्होत्रा की आगामी फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से बोलीवूड में कदम रखने की तैयारी में हैं.

अनन्या का देहरादून में गाडी चलते समय पेड़ से टकराकर अक्सिडेंट हो गया है, दरअसल अनन्या अपनी आगमी फिल्म के एक सीन के लिए शूट कर रहीं थी जिसमे वह गाडी चला रहीं थी और गाडी चलाते समय उन्होंने अपना गाडी पर संतुलन खो दिया व गाडी जाकर पेड़ में लगी. मोके पर ही फिल्म की साड़ी टीम वहाँ पहुंची और अनन्या की मदद की.

कहा जा रहा है की अनन्या को कोई चोट नही आई है और वह स्वस्थ भी है इसलिए अनन्या के प्रशंसको के लिए चिंता वाली कोई बात नही है.

बता दें की इस फिल्म में अनन्या पांडे के साथ टाइगर श्रोफ़,तारा सुथारिया व समीर सोनी मुख्य भूमिका निभा रहे है. फिल्म 23 नवम्बर 2018 को रिलीज़ होगी फिल्म का निद्रेश पुनीत मल्होत्रा व इर्मान करन जोहर कर रहे हैं.