Sunday, December 22

जयपुर 4 जून, 2018 (दिनेश पाठक )

आखिर 36 साल बाद जयपुर निवासी गजानंद शर्मा के जीवित होने की खबर सुनकर उसकी 68 बर्षीया पत्नि मखनी देवी की आंखो मे चमक आ गयी लेकिन पल भर मे यह सुनते ही चमक हताशा मे बदल गयी जब सुना कि वह पाकिस्तान के लाहौर जेल मे पिछले 36 बर्षों से बन्द है! बताया जाता है कि गजानन्द शर्मा मजदूरी करता था कि अचानक ही 1982 मे एक दिन गायब हो गया जिसकी काफी तलाश करने पर भी नही मिला तथा उसकी पत्नि मखनी देवी थक हार कर बैठ गयी तथा मेहनत मजदूरी करके दोनो बच्चो को जो कि उस समय करीब 15 वर्ष व12 वर्ष के थे के पालन पोषण मे लग गयी !अब करीब 36 वर्ष गुजर जाने के बाद जयपुर ग्रामीण एस पी के जरिये सामोद थाने पर केन्द्रीय ग्रह मंत्रालय से गजानन्द की राष्ट्रीयता की पहचान के दस्तावेज पहुंचने गजानन्द के जीवित होने एवं पाकिस्तान के लाहौर जेल मे बन्द होने की सूचना मिली ! अभी तक यह जानकारी नही मिली कि गजानन्द पाकिस्तान पहुंचा कैसे ? धरोहर बचाओ समिति के सरंक्षक भारत शर्मा ने गजानन्द शर्मा के परिजनो से मिलकर परिवारजनो को आशश्वस्त किया कि गजानन्द की रिहाई के लिये हर संभव मदद की जायेगी इसी कडी धरोहर बचाओ समिति के संरक्षक भारत शर्मा के नेतृत्व मे शहर के विभिन्न संगठनो ने कैडिल मार्च निकाला जिसमे गजानन्द की पत्नि सहित परिजन शामिल हुये तथा विदेश मन्त्री सुषमा स्वराज से गजानन्द की शि्घ्र रिहाई के लिये कार्यवाही करने की मांग की साथ ही भाजपा के प्रभारी अविनाश राय खन्ना जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने भी परिजनो से मिलकर विदेश मन्त्री सुषमा स्वराज से मिलकर शीघ्र रिहाई के प्रयास करने का आश्वासन दिया