अनिल विज ने किया 5.50 करोड़ की एम् आर आई मशीन का उद्घाटन किया

स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने आज रोटरी कैंसर एवं जनरल अस्पताल अम्बाला छावनी में स्थापित की गई एमआरआई मशीन का उद्घाटन किया। समाज सेवियों के सहयोग से 5.50 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित यह मशीन जर्मनी की सीमंस कम्पनी द्वारा तैयार की गई है, जिसमें शरीर के अन्य अंगो की जांच के साथ-साथ ब्रैस्ट कैंसर की जांच की सुविधा भी उपलब्ध होगी। दिल्ली के एम्स अस्पताल के बाद यह दूसरी मशीन है, जो अम्बाला छावनी के इस अस्पताल में स्थापित की गई है।स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार के लिए अपने स्वेच्छिक कोष से 10 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की। इससे पूर्व भी स्वास्थ्य मंत्री दो बार 10-10 लाख रुपए की अनुदान राशि इस अस्पताल की सुविधाओं के लिए उपलब्ध करवा चुके हैं। अनिल विज ने रोटरी क्लब द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इन प्रयासों में समर्पित समाज सेवक डा0 जयदेव की सोच भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। उन्होंने डा0 जयदेव की समाज सेवा और त्याग भावना की सराहना करते हुए कहा कि समाज में बहुत कम व्यक्ति ऐसे हैं, जो घरेलू जिम्मेदारियों के साथ-साथ समाज की सेवा के लिए समर्पित रहते हैं। उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी की जनता को भी एक ऐसे श्रेष्ठ पुरूष की सेवाएं उपलब्ध हैँ, जो व्यक्तिगत सोच से उपर उठकर समाज सेवा को महत्व देते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे विचारों को पनपने के लिए उपजाऊ भूमि की आवश्यकता होती है और अम्बाला छावनी में यह भूमि डा0 जयदेव जैसे समाज सेवियों के रूप में ऐसे विचारों को विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चिकित्सा जगत नें वैद्य चिकित्सा पद्धति की उस तकनीक से, जिसमें नब्ज देखकर रोगों की पहचान की जाती थी, आधुनिक रोग जांच तकनीकों तक का लम्बा सफर तय किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हर प्रकार की बीमारियों की जांच के लिए तकनीक उपलब्ध है और यह सराहनीय प्रयास है कि रोटरी क्लब द्वारा कैंसर अस्पताल अम्बाला छावनी में सभी नवीनतम चिकित्सा तकनीको का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने इस मशीन की स्थापना के लिए 3 करोड़ रुपए का दान देने वाले स्वर्गीय तारा चंद जगाधरी के परिजनों, लगभग 1.50 करोड़ रुपए का सहयोग देने वाले डा0 रवि बंसल और 30 लाख रुपए का योगदान देने वाली दिल्ली निवासी श्रीमती मधु अग्रवाल की त्याग और दान भावना को नमन करते हुए कहा कि ऐसे युग में जहां व्यक्तिगत सुखों के लिए जायज और नाजायज तरीकों से धन इक्ट्ठा करने की होड लगी है, इस तरह की दान भावना होना पूरे समाज के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि दान देने की भावना तो बहुत से लोगों में होती है लेकिन दान का सही प्रयोग होने का विश्वास न होने पर यह संभव नही हो पाता। उन्होंने कहा कि इस विश्वास को रोटरी क्लब अम्बाला छावनी की टीम विशेषकर डा0 जयदेव ने विकसित किया है। इस अवसर पर तहसीलदार राजेश पूनिया, रोटरी कैंसर एवं जनरल अस्पताल के चेयरमैन डा0 जयदेव गुप्ता, नवनियुक्त चेयरमैन नलिनी गुप्ता, शुभ आदेश मित्तल, रोटरी के अध्यक्ष आर.के. शर्मा, डा0 पुनीत गुप्ता, के.के. जैन, ए.डी. गांधी, योगेश चंद गुप्ता, दीप चंद गुप्ता, डा0 वाईपी दास, मीडिया सलाहकार डा0 अनिल दत्ता, अनुभव अग्रवाल, डा0 सुशील कुमार, अनूप चोपड़ा, सतपाल ढल्ल, डा0 कार्तिक मित्तल, डा0 देशबंधु, डा0 विनय मल्होत्रा, डा0 विवेकशील मल्होत्रा, पटना के पूर्व डिस्ट्रीक गवर्नर सी.खंडेलवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply