Monday, December 23

 

 

 

पंचकुला  सैक्टर 7 मकान नम्बर 1208 के आगे भारी बारिश व तुफान के कारण मीटर समेत गिरा बीजली का खम्बा। बीजली आपुर्ती हुई बाधित।
कोई टावर गिर गया, ऐसा पहली बार हुआ पंचकूला में। इसी के साथ ही भविष्य के लिए डर बैठ गया है शहर के लोगों में। सवाल खड़ा होता है टावर लगाने की परमिशन देने वाले सरकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर। क्या देखा गया था कि टावर मजबूती से लगाया गया?

 

फेस वन पंचकूला प्लॉट नंबर 145 के सामने आंधी तूफान के कारण गिरे ट्रांसफार्मर पोल सहित तथा मौके पर पड़ी नंगी तारें श्री दुर्गा मार्बल फेस वन के पास कभी भी किसी भी वक्त बहुत बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि पोल टूटकर लटके हुए हैं रोड नंबर 145 फेस वन