वकीलों और राजनैतिक रवैये से जन साधारण ह्ल्कान

 

 

जयपुर : 30.05.2018

एक ओर बार एसोसिएशन जयपुर  उदयपुर में हाई कोर्ट की अतिरिक्त पीठ स्थापित किये जाने के विरोध में  अपनी हडताल को ले कर चर्चा में है.दूसरी ओर उदयपुर ओर कोटा  एसोसिएशन हाई कोर्ट की अतिरिक्त पीठ स्थापित करने के लिए अड़ गई है ओर अपनी मांगें मनवाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रही है.

इस मसले को फिलहाल  केवल टालने के लिए मुख्यमंत्री ने एक समिति गठित की है .

इसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि चाहे  दोनों शहरों के वकील हों या फिर मुख्यमंत्री सभी अपने अपने हितों को ही ध्यान में रखे हुए हैं. न तो वकील ही अपने मव्क्किलों के प्रति संवेदनशील हैं और राज्य के राजनैतिक नेतृत्व को तो केवल आगामी चुनाव दिखाई दे रहे हैं. समिति  गठित कर मुख्यमन्त्री ने बहुत ही चतुराई से काम लिया है जिससे की वकील शांत रहे और आगामी कुछ  दिनों तक इसे टाला जा सके. ज्ञात रहे अगले दो दिनों में न्यायालय में गर्मियों की छुट्टियाँ शुरू होने वाली हैं.

राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने उदयपुर मे हाईकोर्ट की बेंच खोलने की संभावनाएं तलाशने के लिये राज्य सरकार द्वारा गठित कमेटी के विरोध मे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने सेशन न्यायालय तक वाहन रैली निकाली तथा दी बार एसोसिएशन जयपुर ने उदयपुर में हाईकोर्ट की बेंच खोले जाने के लिए बनाई गई कमेटी के राज्य सरकार के निर्णय के विरोध में अधिवक्ताओं द्वारा निकाली गई वाहन रेली का बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश कर्नल व महासचिव नरपत सिंह ने पुष्प वर्षा व जलपान के साथ भव्य स्वागत किया, यह जान कारी वरिष्ठ अधिवक्ता श्री दिनेश पाठक ने दी.
श्री पाठक ने बताया कि सरकार के निर्णय का घोर विरोध करते हुए अभिलंब शीर्ष नेतृत्व से मिलकर समस्या को खत्म करने की बात कही है वाहन रैली मे हजारो अधिवक्ताओं ने भाग लिया ! उधर कोटा मे हाईकोर्ट की बेंच खोले को लेकर कोटा सम्भाग के अधिवक्ता आन्दोलनरत है तो उदयपुर के अधिवक्ता भी उदयपुर मे बेंच खोले जाने के लिये आन्दोलन कर रहे है जिसके विरोध मे जोधपुर के अधिवक्ता उदयपुर मे बेंच खोले जाने को लेकर सरकार द्वारा बनायी कमेटी के निर्णय के विरोध मे हडताल पर है जिससे समूचे राजस्थान मे वकीलो की हडताल का माहौल बना है जिससे आम जन को न्याय प्राप्त करने काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है.

 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply